शिकायत 🗣️🗣️
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर रहना पड़ता है।
नहीं करता मैं मोहब्बत, कहना पड़ता है।
ना चाहते हुए भी यह दर्द सहना पड़ता है।
हां हैं इंतजार कि वो वक्त भी जरूर आएगा।
जब हम दोनों में यह फासला मिट जाएगा।
जब यह समाज हमें दिल से अपनाएगा।
भूला के हर शिकायत, बस मोहब्बत होगी दरमिया।
खुशियों को भरा होगा हमारे प्यार का जहान।
गमों को कह अलविदा, रहेगी होंठों पर मुस्कान।
उस दिन प्रेम से बना हमारा बसेरा होगा।
खुशियों से भरी जिंदगी सा सवेरा होगा।
उस दिन हमसे दूर गमों का अंधेरा होगा।
वादियों के बीच बनाएंगे हम अपना आशियाना।
भूल के शिकवे शिकायत, किए वादो को निभाना।
कि इस मोहब्बत की कहानी को सराहेगा जमाना।
Sandeep Sharma
18-Jun-2022 09:07 AM
सुन्दर सृजन। जयश्रीकृष्ण
Reply
Aliya khan
13-Jul-2021 11:32 PM
बेहतरीन
Reply